कानपुर

 

बाबू पुरवा थाना अंतर्गत बाकरगंज चौकी इंचार्ज के संरक्षण में तोतों की काली बाजरी बदस्तूर जारी है भागलपुर गंज बाजार में खुलेआम तोता बेचे जा रहे हैं जिन चूड़ियों पर काला प्रतिबंध है उन्हें बेचने के नाम पर मोटी रकम लेकर पुलिस शांति बनाए बैठी है बाकरगंज का एक बुकबार यह सारे काम कर कर मोटी कमाई पुलिस को देता है जिससे पुलिस की बाईं हमेशा खुली रहती हैं और जिन पक्षियों की बिक्री पर रोक है वह खुलेआम बाजार में बेची जा रहे हैं इसका एक वीडियो डी नेशनल न्यूज़ 18 के हाथ लगा है बाकरगंज का एक मुकबर चिड़िया बेचने वालों को आपस में लड़वाता है और फिर उनसे मोटी रकम वसूलत है जिसका कुछ हिस्सा पुलिस को देकर बाकी अपनी जेब में रखता है उसका यह कार्य लंबे अरसे से पुलिस की नाक के नीचे चल रहा है जिसके चलते बाकरगंज चौकी चार्ज वह बाबू पूर्व पुलिस भी शांत पूर्वक बैठी इस मुकबर के इशारे पर निर्दोष लोगों का उत्पीड़न करती रहती है बाकरगंज में एक चिड़िया बेचने मुर्गा बेचने वाले के हौसले इतने बुलंद है कि उसने महापौर प्रमिला पांडे के द्वारा किए गए शिलान्यास पत्थर पर पोस्ट चिपको जाकर उनके नाम तक को बंद कर दिया है और अपनी जाल उसी के पास सटकर लगा दी है जो खुले आम देखने को मिलती है इसकी शिकायत भी बाकरगंज चौकी इंचार्ज से कुछ क्षेत्रीय लोगों ने की और कहा कि भाजपा की मेयर के पत्थर पर चश्मा करके एक व्यक्ति द्वारा जाली लगा दी गई है यह गणित कर है मुर्गी वाले को पीछे हटवाया जाए और महापौर का पत्थर पर लगा कागज हटवाया जाए परंतु पुलिस की कान में अब तक कोई जून नहीं रहेगा है और मुर्गी बेचने वाले के हौसले इतने बुलंद हैं कि उसने शीला पाठ के पास ही अपनी जाल मुखबर व पकरगंज चौकी इंचार्ज के सर पर लगा दी है और पूरा रास्ता और रुद्र कर रखा है मौके पर निरीक्षण करने में यह सारे तत्व सामने आ जाएंगे अवैध रूप से पक्षियों का कारोबार करने वाले लोग इस समय बाकरगंज बाजार में खुलेआम हरे तोते बेच रहे हैं इसका खुलासा भी हो चुका है यह सारा काम एक मुकबर के सानिध्य में पुलिस के साए में होता है जो व्यक्ति उसे मुखबर की बात नहीं मानता है वह बाकरगंज पुलिस वह भावपूर्वा पुलिस से उसको उत्पीड़न कर कर किसी न किसी मामले में फसाने की धमकी देता है और फर्जी एप्लीकेशन डिकर उनसे अवैध वसूली करवाता है इसमें काफी हिस्सा बाकरगंज चौकी इंचार्ज को जाता है इसी के चलते उक्त मुकबर को कभी भी बाकरगंज चौकी में बैठा देखा जा सकता है उसी के चलते बाकरगंज में आए दिन झगड़ा फसाद होते रहते हैं हरे तोते किसके आदेश से बिक रहे हैं इसकी जांच कराई जाना न्यायोचित होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *