घाटमपुर के पतारा में ट्रेन से कटकर चालक ने अपनी जान दे दी। स्टेशन मास्टर ने पुलिस को रेलवे ट्रैक पर चालक का शव पड़ा होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनो से घटना की जानकारी जुटाने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक सुबह घर से ड्यूटी जाने को कहकर निकला था।
साढ़ थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी 35 वर्षीय रामसिंह गोस्वामी पुत्र कृष्ण कुमार अविवाहित था। युवक ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मंगलवार सुबह युवक घर से नाश्ता करके ड्यूटी पर जाने को कहकर निकला था। कुछ देर बाद युवक ने कानपुर बांदा रेलवे लाइन पर स्थित पोल संख्या- 1406/10 और 1406/11 के बीच ट्रेन से कटकर युवक ने अपनी जान दे दी। लोको पायलट ने घटना की सूचना पतारा स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर से ट्रेन से कटकर युवक के जान देने की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते पतारा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनो ने पुलिस को बताया कि युवक घर से सुबह नाश्ता करने के बाद ड्यूटी जाने को कहकर निकला था। इसके बाद युवक ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद पिता कृष्णकुमार और भाई रवि का रो रोकर बुरा हाल है। दोनों रो रोकर यह कहते है, की ये तो ड्यूटी जाने को कहकर गया था। मुझे पता होता तो मैं आज इसे ड्यूटी न जाने देता।
