जिलाधिकारी जीतेन्द्र प्रताप सिंह ने माई ड्रीम कानपुर ग्रीन की जर्सी का किया अनावरण।
जिलाधिकारी जीतेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने कार्यालय में पर्यावरण संरक्षक अभियान my dream कानपुर green की जर्सी का अनावरण किया। My dream कानपुर green के अध्यक्ष व टिम्बर उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री गुरुजिंदर सिंह के नेरतत्व में पदाधिकारीगण के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी जीतेन्द्र प्रताप सिंह से उनके कार्यालय में भेंट की।गुरुजिंदर सिंह ने जिलाधिकारी को 2020 से निरंतर चल रहे निशुल्क पौधावितरण अभियान my dream कानपुर green के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 5 वर्षों से चल रहे इस अभियान में अब तक 50000 हजार से अधिक पौधे गमले सहित वितरण कर चुके हैँ।उन्होंने कहा कि कल 9 जुलाई को लाजपत नगर पार्क में छायादार, फलदार पेड़ों का वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है
गुरुजिंदर सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रेरित हो कर अब कानपुर शहर में My dream कानपुर green संस्था द्वारा अति शीघ्र एक ग्रीन रथ बनाया जायेगा, जो कि एक फ़ोन call पर घर- घर व दुकान- दुकान जा कर निशुल्क पौधे व गमले वितरित करेगा। जिलाधिकारी ने उसको (डायल ए ट्री ) Dial a tree नाम दिया, जिस पर सभी ने सहमति जताते हुए जिलाधिकारी महोदय को धन्यवाद दिया। जर्सी( टी शर्ट )का अनावरण कर जिलाधिकारी ने सभी को पर्यावरण सम्बंधित इस अभियान की बधाई दी।गुरुजिंदर सिंह ने जिलाधिकारी को शाल पहना कर व पुष्पगुच्छ दे कर सम्मानित किया तथा उन्हें कानपुर व कानपुर वासियों की समस्याओ के समधान हेतु निरंतर कार्यरत रहने की बधाई दी व व्यापारी समाज की और से धन्यवाद दिया।जिलाधिकारी द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए कानपुर के सुखासान सेवा सोसिएटी गुरुद्वारा चौक के पदाधिकारी सरबजीत सिंह, राजीव सिंह, जोगिंदर सिंह बाजवा, भूपिंदर सिंह मनदीप सिंह my dream कानपुर green संस्था से तजिंदर सिंह, कुंदन शर्मा, अतहरुद्दीन, नदीम खान,राकेश शर्मा, मनीष वसंदानी, रमेश दूसेजा, नितिन टेकवानी, भूपिंदर सिंह राजा व टिंबर उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी सहीर अली, प्रवीण दीक्षित, वासिमुद्दीन वारसी, रामू मिश्रा, रमन गुप्ता आदि ने जिलाधिकारी को माला तथा शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया।
