आज दिनांक 08.07.2025 को सायं 05ः00 बजे नगर निगम मुख्यालय स्थित समिति कक्ष में मा0 महापौर जी द्वारा जर्जर भवनों एवं श्रावण मास में मन्दिरों के आस-पास साफ-सफाई हेतु बैठक की गयी।

मा0 महापौर जी द्वारा ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम’’ की तैयारियों के सम्बन्ध में पूछे जाने पर अधिशाषी अभियन्ता उद्यान ने अवगत कराया कि 09़ जुलाई को एक लाख पेड़ लगाये जाने का लक्ष्य है। इसके लिये जलकल विभाग, बेनाझाबर के पीछे स्थित खाली मैदान में पेड़ लगाये जायेंगे।

मा0 महापौर जी ने निर्देशित किया कि जितने भी जर्जर भवन है, उनके मकान मालिकों/किरायेदारों को सूचित कर दें कि यदि भवन गिरा तो नगर निगम जिम्मेदार नही होगा साथ ही वीडियोग्राफी भी कराये। जोन-1 के बिरहाना रोड में नगर निगम के अस्पताल भी जर्जर स्थिति में है। उनकी स्थिति भी देखकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। जर्जर भवनों के सम्बन्ध में पूछे जाने पर मुख्य अभियन्ता‘‘सिविल’’ सैय्यद फरीद अख्तर जैदी ने अवगत कराया कि पूरे शहर में 742 जर्जर भवन है, सबसे अधिक 441 जर्जर भवन जोन-1 एवं 201 जोन-4 में हैं। सभी जर्जर भवनों पर वाल पेन्टिंग से लिखा रहे है कि अप्रिय घटना घटित होने पर नगर निगम जिम्मेदार नहीं होगा।

मा0 महापौर जी ने दिनांक 11 जुलाई से श्रावन मास के दृष्टिगत नगर स्वास्थ्य अधिकारी व सभी जोेनल स्वच्छता अधिकारियों को कानपुर के प्रमुख 04 शिव मन्दिर आनन्देश्वर मन्दिर, परमट, वनखंडेश्वर मन्दिर, पी0रोड, जागेश्वर मन्दिर, नवाबगंज व सिद्धनाथ मन्दिर, जाजमऊ में रात्रि के समय सफाई करायी जाये, इसके अतिरिक्त शहर के अन्य प्रमुख शिव मन्दिरों पर भी साफ सफाई हेतु कर्मचारियों की तैनाती करते हुए समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही मलेरिया, डेंगू से बचाव हेतु नालियों मे ंदवा का छिड़काव एवं फागिंग कराये जाने के निर्देश दिये।

मा0 महापौर जी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि मन्दिरों के पहुॅच मार्गो को गड्ढा मुक्त एवं मोटरेबुल किया जाये, ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो एवं वर्षा के समय ज्यादा जलभराव वाले क्षेत्रों में डीजल पम्प लगाकर पानी निकाला जाये।

सर्वोदय नगर में रीजेन्सी के पास पीडब्लयूडी के 90 डिग्री कोण पर नाला बना दिये जाने से होने वाले जलभराव के सम्बन्ध में पीडब्ल्यूडी द्वारा धन न होने की सूचना पर उनके अधिकारी से दूरभाष पर बात की और कहा कि पीडब्ल्यूडी की सड़क है, इसलिये पीडब्ल्यूडी द्वारा ही नाला बनाया जाये।

मा0 महापौर जी ने सभी प्रमुख मन्दिरों के साथ ही अन्य मन्दिरों में मार्ग प्रकाश एवं झालर भी लगाये जाने के निर्देश दिये।

बैठक में अपर नगर आयुक्त मो0 अवेश, जगदीश यादव, अधिशाषी अभियन्ता, जोन-1 आर0के0तिवारी, जोन-2 दिवाकर भास्कर, जोन-3 राजेश कुमार, जोन-4 नानक चन्द्र जोन-5 कमलेश पटेल, जोन-6 आर0के0 सिंह, जोनल अधिकारी, जोन-1 विद्या सागर यादव, जोन-3, सी0बी0 सिंह, जोन-6 रवि शंकर यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 अमित सिंह, डा0 चन्द्रशेखर, जेडएसओ जोन-2 क्षितिज मिश्रा जोन-3 आशीष वाजपेई, जोन-4 देवेन्द्र जोन-5 अवनीश जोन-6 विजय शंकर शुक्ला प्रभारी मार्ग प्रकाश आर0के0 पाल इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *