14 जुलाई 2025, कानपुर नगर

 

जिलाधिकारी ने आनंदेश्वर महादेव मंदिर में किया जलाभिषेक, दिए सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश

 

जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रश्मि सिंह के साथ परमट स्थित आनंदेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की तथा भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर और घाट पर की गई व्यवस्थाओं का भी गहन निरीक्षण किया।

 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने घाट पर की गई बैरिकेडिंग, सुरक्षा प्रबंधों और अन्य सुविधाओं की समीक्षा करते हुए वहाँ तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

 

गंगा नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की कि वे घाटों के अत्यधिक निकट न जाएं और प्रशासन द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था व जारी निर्देशों का पूरी तरह पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *