कानपुर के ग्रामीण इलाकों में डेंगू का हमला: 14 रोगी और मिले, दवा का छिड़काव जारी
Wed, 08 Seप2021
कानपुर में डेंगू ने ग्रामीण इलाकों में हमला बोल दिया है। नगरीय से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमित मिल रहे हैं। मंगलवार को 14 और लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें सिर्फ एक शहरी इलाके का है। नगर में अब तक कुल डेंगू संक्रमितों की संख्या 61 हो गई है।
विभिन्न ब्लॉकों में लगे शिविरों में डेंगू जांच के लिए 217 सैंपल लिए गए हैं। मंगलवार को बिल्हौर के अनूपपुरवा में पांच, ककवन में दो, कुरसौली में छह और हैलट में एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है।
टिकरा, कुरसौली, सरसौल, शिवराजपुर, गोदरा, ककवन, रवाईपुर, बिधनू, चौबेपुर, चंद्रिका, अनूप पुरवा, बदैला, हजीयपुर कादिम आदि गांवों में शिविर लगाकर सैंपल लिए गए। 1084 मलेरिया जांच की गई। हैलट कैंपस में डेंगू रोगी मिलने के बाद यहां दवा का छिड़काव कराया गया।
