कानपुर देहात की अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के रायपुर में ओवरब्रिज पर एक ट्रक में पीछे से ट्रेलर जा घुसा। इससे ट्रेलर चालक दलबीर सिंह की मौत हो गई। क्षतिग्रस्त केबिन में फंसे शव को मशक्कत के बाद निकाला जा सका।
इटावा के छिमराहेवरा निवासी 35 वर्षीय चालक दलबीर सिंह मंगलवार को ट्रेलर लेकर कानपुर जा रहे थे। रायपुर में ओवरब्रिज पर पहुंचे थे कि पहले से सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसे। इससे उनकी वहीं पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद जाम लग गया और वाहनों की कतार लगने लगी। पुलिस पहुंची और क्षतिग्रस्त केबिन को सरिया व कटर की मदद से काटकर शव को बाहर निकाला गया। वहीं क्रेन की मदद से वाहन को हटाकर यातायात व्यवस्था सही कराई गई। थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय ने बताया कि जो ट्रक पहले से खड़ा था उसका पहिया खराब था और चालक उसे निकालकर पास की दुकान पर गया था। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
