Tue, 07 Sep 2021
कानपुर देहात में आयुष्मान मित्र की आइडी हैक करके 140 गोल्डन कार्ड बनाए जाने के मामले में मोबाइल नंबरों के जरिए सुराग लगाने की कोशिश हो रही है। हैकर के कई कार्ड बनाने के दौरान गलत दस्तावेज लगा दिए गए, इसके चलते ही यह खेल पकड़ा जा सका वरना हैकर अधिक कार्ड बना देता। वहीं सीएमओ कार्यालय से सभी गोल्डन कार्ड को निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा आयुष्मान मित्र की आइडी फिलहाल बंद रहेगी।
जिला अस्पताल की आयुष्मान मित्र पूनम सक्सेना की बीआइएस व जीमेल आइडी हैक कर हैकर ने गोल्डन कार्ड बना डाले थे। हैकर ने शुरूआत में तो कई गोल्डन कार्ड बनाए लेकिन बाद के गोल्डन कार्ड में उसने ऐसे दस्तावेज लगाए जिसे परिवार के सदस्य मेल नहीं खा रहे थे। इस पर लखनऊ में बैठे अधिकारी दीपक कुमार को यह खटका। उन्होंने उसकी पड़ताल की और आयुष्मान मित्र से जानकारी ली तो हैकिग का पता चल सका। वहीं पुलिस ने तीन नंबरों को साइबर सेल को दे दिए गए हैं। यह नंबर किसके हैं और कहां के हैं, इसकी जानकारी की जा रही है। एक नंबर किसी अजय बंसल के नाम से है। सूत्र बताते हैं कि आशंका है कि यह नंबर फर्जी आइडी पर है फिर भी सीडीआर व बाकी चीजों से इसका पता किया जा रहा है। वहीं किस लैपटाप या कंप्यूटर से हैकिग की गई उसका आइपी एड्रेस भी पता किया जा रहा है। थाना प्रभारी अकबरपुर तुलसीराम पांडेय ने बताया कि साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है।
