आज गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने महामहिम निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी से सर्किट हाउस में मुलाकात की एवं उनका कुशलक्षेम जाना। और उनके कानपुर आगमन पर उनका स्वागत किया
विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने बताया कि महामहिम निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी ने सभी कार्यकर्ताओं का हाल-चाल जाना।उन्होंने पुराने दिग्गज एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के भी हाल-चाल लिए।
विधायक सुरेन्द्र मैथानी जी ने बताया कि उन्होंने प्रेमलता कटियार जी, बालचंद मिश्रा जी, जगतवीर सिंह द्रोण जी, गोपाल अवस्थी जी एवं स्व.श्याम बिहारी मिश्रा जी के परिजनों तथा स्व. वासुदेव वासवानी जी(Rss) के परिजनों सहित,मा.विधायकों एवं मा.सांसद गणों तथा बी यन यस डी इंटर कॉलेज के पुराने शिक्षकों एवं तत्कालीन उनके अपने समय के वरिष्ठ,बार एवं लायर्स के अधिवक्ता गणों एवं विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले पुराने मित्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की।उन्होंने पुरानी यादें साझा करते हुए बताया कि राजनीतिक और सामाजिक जीवन में समाज के लिए कैसे,हम सबने मिलजुल करके काम किया था। उन्होंने नाम ले-लेकर, कई लोगों के हाल-चाल पूछे। उन्होंने कहा कि आज भी कानपुर अपनी खुशमिजाजी के लिए जाना जाता है और यहां पर लोग कष्ट के समय में, यदि अपना पूर्व का कोई व्यक्तिगत मतभेद भी है, तो भी,उन सभी मतभेद एवं भेदभाव को भूल करके,जरूरतमंदों की मदद के लिए, अगली श्रेणी में खड़े होकर, परिवार भाव के साथ एवं पूरी ईमानदारी से,सहायता करने के लिए आगे आते हैं। मैं गौरवान्वित हूं,कि कानपुर मेरी जन्म स्थली है।
कार्यालय प्रभारी
21/07/2025
