कानपुर ब्रेकिंग
अशोक वाटिका चौराहा रावतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी युवक सतीश राजपूत S/O बड़े लाल मूल निवासी कहेजरी रसूलाबाद की संदिग्ध अवस्था में मुंबई के पालघर स्टेशन पर मिली लाश
कंटेनर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड फजलगंज कानपुर मैं कार्यरत युवक का मुंबई के पालघर रेलवे स्टेशन में मिला शव
मालगाड़ी कंटेनर मैं सामान को सुरक्षित मुंबई जेएनपीटी पोर्ट के लिए ले जाने वाले ड्यूटी पर मौजूद दूसरे साथी के अनुसार युवक मुंबई के पालघर स्टेशन पर कंटेनर चेक करने के लिए ट्रेन से नीचे उतरा उसके बाद ट्रेन में वापस नहीं आया और ट्रेन वहां से चल दी सुबह जब तक कोई जानकारी नहीं मिली तो स्टेशन पर पता किया गया तो आरपीएफ वालों ने बताया कि रात में 10:00 बजे एक डेड बॉडी मिली है जो की पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है
सूचना मिलते ही परिजनों का हुआ रो-रो कर बुरा हाल
