बाजारों मे जनसंपर्क अभियान का तीसरा दिन
आज कानपुर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा जिला अध्यक्ष सुनील बजाज के नेतृत्व में व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी ने कानपुर की प्रमुख बाजा रो, बारदाना व्यापार मंडल, कलेक्टरगंज संयुक्त व्यापार मंडल, मोबिल आयल मार्केट, चाय व्यापार मंडल, हुलागंज व्यापार मंडल, श्री बर्तन कमेटी भूसा टोली के व्यापरियों से संपर्क कर 3 अगस्त को होने वाले विशाल व्यापारी सममेलन का आमंत्रण दिया जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, हर्ष मेहरोत्रा केंद्रीय मंत्रीकार्यक्रम में पधार रहे हैं।व्यापरियों से अपील की साथ ही साथ कानपुर महानगर में बना रहे कन्वेंशन सेंटर चुन्नीगंज के लिए श्रद्धेय श्याम बिहारी मिश्रा के नाम करण हेतु समर्थन की अपील की जिसका व्यापारियों ने पुरजोर स्वागत किया व आगे भी सहयोग करने का वादा किया
व्यापार मंडल का यह कार्यक्रम आगे भी अन्य बाजारों में जारी रहेगा!आज के बाजार संपर्क कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कृपा शंकर त्रिवेदी, राकेश सिंह, रामेश्वर गुप्ता लाला भैया, ईश्वर वर्मा, राजेश गुप्ता, महेंद्र गुप्ता, प्रदीप गुप्ता,सतीश चंद्र गुप्ता,राकेश पांडे श्याम अग्रहरि, संतोष ओमर, संदीप गुप्ता, अभिषेक दिक्षित, सीताराम गुप्ता संतोष शर्मा मनोज राठौर पूर्व पार्षद प्रदीप गौड़, गोपाल गुप्ता, बृजेश अग्निहोत्री प्रताप महेश्वरी भगवान शंकर गुप्ता गुलशन जायसवाल आदि उपस्थित रहे!
