उन्नाव

 

पुलिस मुठभेड़ में महिला के साथ टप्पेबाजी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान दोनों के पैर में लगी गोली

 

आज दिनांक 31.07.2025 को समय करीब 8.25 बजे एसओजी, सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा दोस्तीनगर सिंघूपुर मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान बिना नम्बर प्लेट बाइक सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक सवार युवकों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुये जंगल की ओऱ भागने लगे, पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया गया तथा आत्मरक्षार्थ पुलिस कार्यवाही में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी है। जिससे दोनों अभियुक्त घायल हो गये। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से 02 अवैध तमंचा 315 बोर दो जिन्दा व दोनों अवैध तमंचे में फंसा हुआ 01-01 खोखा कारतूस 315 बोर व एक बिना नम्बर प्लेट बाइक, 02 चूड़ी, 01 अंगूठी,01 मांग टीका, 01 ओम नाम का लॉकेट (पीली धातु), दो जोड़ी बिछिया, 01 जोड़ी पायल(सफेद धातु) व जनपद सोनभद्र में छीना झपटी के 2500 रुपये बरामद हुये है। मुठभेड में घायलों की पहचान 1.लईक पुत्र तौफीक उम्र करीब 22 वर्ष 2. महबूब पुत्र छोटेराना उम्र करीब 24 वर्ष निवासीगण गुल्लरभोज गंदानाला थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंहनगर उत्तराखण्ड के रुप में हुई है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया है कि दिनांक 17.07.2025 को थाना कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत मो0 इन्द्रानगर निवासिनी एक महिला से हम लोगो द्वारा टप्पेबाजी करके जेवरात ले लिये थे तथा दिनांक 20.07.2025 को जनपद सोनभद्र में भी छीना झपटी करके एक महिला के पर्स से जेवरात व 2500/- रुपये ले लिये थे। जिसके सन्दर्भ में थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0स0 599/25 धारा 318(4) बीएनएस बनाम अज्ञात तथा जनपद सोनभद्र में थाना अनपरा पर मु0अ0स0-122/25 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *