
आज गोविंदनगर विधानसभा को विधायक सुरेन्द्र मैथानी जी के, पिछले चार सालों की मेहनत उपरांत, लगातार किए गए प्रयास के बाद,मा. मुख्यमंत्री जी से मिली ऐतिहासिक सौगात: विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने किया, सेतु निगम के इंजीनियरों के साथ किया स्थलीय निरीक्षण।
विधायक जी ने बताया कि 2022 के पहले, पिछली बार विधायक रहते हुए, पहले सदन में याचिका लगाकर, फिर तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री से मिलकर,तत्पश्चात मुख्यमंत्री जी से मिलकर,2021के समय से ही लगातार प्रयास करने के उपरांत ₹485 करोड़ की लागत से पनकी में दो पुल और ₹ 799.09 की लागत से मरियमपुर से बर्रा बाईपास तक बनेगा एक पुल। कुल मिलाकर *10 पुलों वाला विधानसभा बनेगा-गोविंद नगर* जिसके नामकरण के लिए,आज विधायक जी ने मुख्यमंत्री योगी जी को दो नाम का प्रस्ताव भेजा। जिसमें पनकी धाम रेलवे स्टेशन के ऊपर वाले पुल का नामकरण *अहिल्याबाई होल्कर सेतु* रखा जाए तथा पनकी पड़ाव पुल का नाम *पनकी पड़ाव-कर्पूरी ठाकुर सेतु* रखा जाए।।
विधायक जी के अथक प्रयासों से,गोविंदनगर विधानसभा, जो कानपुर नगर के सबसे तेज़ी से विकसित हो रहे क्षेत्रों में से एक है, को आज विकास की नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर करने वाले,पनकी में दो महत्वपूर्ण पुल मिले। इन दोनों ओवरब्रिज (रेल उपरिगामी सेतु) का आज माननीय विधायक श्री सुरेन्द्र मैथानी जी ने, सेतु निगम के वरिष्ठ अधिकारियों/ इंजीनियर की उपस्थिति में स्थलीय निरीक्षण किया। यह निरीक्षण केवल तकनीकी दृष्टि से नहीं, बल्कि जनसामान्य की आवश्यकताओं, आवागमन की समस्याओं और भविष्य की परिवहन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया।
🏗️ पुलों का विवरण –कुल 03 पुल है।जिनमें 02 सेतु,पनकी में और 01 सेतु मरियमपुर से बर्रा बाईपास तक है।
एक लक्ष्य: सुगम, सुरक्षित और स्मार्ट ट्रैफिक
1.पनकी पड़ाव- कर्पूरी ठाकुर सेतु
o स्थान: पनकी पड़ाव से गंगागंज होते हुए कल्याणपुर तक
o लागत: ₹305 करोड़ से टी(T) टाइप पुल बनेगा-जिसकी कुल लंबाई 1197.415 मी है। जिसमें कालपी रोड की तरफ 717 मीटर बनेगा।एवं काली मठिया मंदिर गंगागंज की तरफ 375 मी. बनेगा एवं 76 मी. रेलवे के पार्ट वाला निर्माण होगा। शेष तीनों तरफ ढाल बनेगी।
o विवरण: यह सेतु पनकी यार्ड के निकट रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित है, जो औद्योगिक क्षेत्रों और रिहायशी कॉलोनियों को जोड़ते हुए भारी ट्रैफिक को सुगम बनाएगा।
o विशेषता: भारी वाहन, ट्रकों व बाइपास ट्रैफिक को मिलेगा वैकल्पिक और सुरक्षित मार्ग, जिससे जाम की समस्या में भारी कमी आएगी।
2.नाम प्रस्ताव- अहिल्याबाई होल्कर सेतु
o स्थान: पनकी धाम रेलवे स्टेशन के समीप, पहले से बने ओवरब्रिज के समानांतर
o लागत: ₹164 करोड़-678 मीटर लंबा समानांतर पुल
o विवरण: यह पुल मुख्य रूप से विजयनगर चौराहे से भौंती बाईपास तक फोरलेन मार्ग में वरदान के रूप में, यात्रियों की भीड़ और वाहनों की लाइन को विभाजित करते हुए यात्रा को निर्बाध बनाएगा।
o विशेषता: स्टेशन तक आसान पहुँच, स्कूली छात्रों, बुज़ुर्गों और दैनिक यात्रियों के लिए सुरक्षित और तेज़ आवागमन।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान विधायक श्री सुरेन्द्र मैथानी जी ने कहा कि, कठिन परिश्रम और लगातार संघर्ष करते हुए पुलों की स्वीकृति कराना,यह मेरा सौभाग्य और जनता के वोट तथा आशीर्वाद का प्रतिफल है।
“ये पुल केवल कंक्रीट के ढांचे नहीं, यह जनता के जीवन को आसान बनाने का माध्यम हैं। हम गोविंदनगर को जाममुक्त, सुव्यवस्थित और आदर्श विधानसभा बनाना चाहते हैं। ये दोनों पुल हजारों लोगों के रोज़मर्रा के जीवन को बदल देंगे। हम पूर्ण पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ, विश्वकर्मा श्रम सेतु (दादा नगर समानांतर पुल) की तरह ही, समयबद्ध निर्माण सुनिश्चित करेंगे।”
________________________________________
पुलों के निर्माण से होंगे ये परिवर्तन:
✅ गोविंदनगर में अब कुल 9 पुल – उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक ओवरब्रिज वाली विधानसभा
✅ लाखों नागरिक लाभान्वित – खासकर श्रमिक, विद्यार्थी, महिलाएँ, वरिष्ठ नागरिक
✅ श्याम बिहारी मिश्र मार्ग और कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल तक आपातकालीन पहुँच में तेजी
✅ औद्योगिक क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी, जिससे माल ढुलाई और परिवहन को मिलेगा नया आयाम
✅ स्थानीय व्यापार, स्कूल, और स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा सशक्त समर्थन
________________________________________
🏅 गोविंदनगर: अब बनेगा उत्तर प्रदेश की ‘पुलों की राजधानी’
अब तक गोविंदनगर में 7 पुल बन चुके हैं, और ये दो नए पुल आठवां और नौवां होंगे। इससे यह विधानसभा उत्तर प्रदेश की एक मात्र विधानसभा में शामिल हो जाएगी, जहां, एक विधानसभा में सबसे अधिक ओवरब्रिज मौजूद हैं। इन सेतुओं के निर्माण से न केवल गोविंदनगर, बल्कि पूरे कानपुर की लाखों जनता को लाभ मिलेगा। विशेषकर, इन पुलों के माध्यम से, पनकी एवं सरायमीता गांव तथा जमुई गांव तथा बंधुवापुर गांव एवं रनिया- अकबरपुर आदि क्षेत्र के लोग भी, भौंती बाईपास(NTPC) से अंदर आकर, फोरलेन सड़क और दोनों पुलों से होकर, गंदा नाला चौराहा, विजयनगर पहुंचकर और वहां से डबल पुलिया होकर, डबल पुलिया से पंडित श्याम बिहारी मिश्रा मार्ग (लोहारन भट्टा,नहर वाली सड़क) से सीधे जीटी रोड जाकर, वहां से कार्डियोलॉजी सहित बड़े-बड़े अस्पतालों तक जाम मुक्त मार्ग से कानपुर देहात के भी,05 लाख से भी ज्यादा लोग, समय से पहुंच सकेंगे।प.श्याम बिहारी मिश्र मार्ग से कार्डियोलॉजी अस्पताल तक पहुँच अब और आसान होगी, जहां तक पहुंचाना मुश्किल होता है। परंतु कॉर्डियोलॉजी पहुंचने के बाद, जान बचना आसान हो जाता है। मरीजों, स्कूली बच्चों, व्यापारियों और आम नागरिकों के लिए यह एक बड़ी राहत होगी। जिसे जल्द ही, टेंडर प्रक्रिया को पूरा कराकर, शिलान्यास पूजन करके निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।
उक्त स्थलीय निरीक्षण में विधायक सुरेंद्र मैथानी जी के साथ प्रमुख रूप से सेतु निगम के DPM सुरेंद्र सुमन एवं AE अरविंद सागर एवं JE कुंदन एवं आर्किटेक्ट अनुराग सिंह एवं मंडल अध्यक्ष डॉ विजय पटेल पार्षद गण आरती त्रिपाठी एवं जीतू बाजपेई तथा अरविंद गुप्ता एवं चंद्रमणि चौबे एवं ललित उपाध्याय एवं अरुण त्रिपाठी एवं पवन सविता एवं किशन तिवारी एवं अनिल तिवारी एवं सियाराम पाल तथा अमित तिवारी, अविरल मल्होत्रा आदि लोग थे
-विपिन दुबे, विधानसभा कार्यालय प्रभारी
01.08.2025
