सुभाष पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी का धूमधाम से आयोजन
कानपुर। सुभाष पब्लिक स्कूल, वाई ब्लॉक, किदवई नगर में जन्माष्टमी का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ एमडी सुधीर भट्ट, अभिषेक भट्ट, मेजर ज्ञानेंद्र मिश्रा एवं प्राचार्य अक्षय मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। यह बताते हुए गर्व हुआ कि मेजर ज्ञानेंद्र मिश्रा इसी विद्यालय के पूर्व छात्र हैं, जिसे सुनकर बच्चों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया।
बच्चों ने मेरे बांके के बिहारी लाल, राधा ढूंढ रही, आज राधा को श्याम, श्री कृष्ण गोविंद, गोकुल की राधा चली, चाँदनी की डाल पे, जो है अलबेला, राधा नाचेगी, महाभारत तथा दही हांडी जैसी प्रस्तुतियाँ दीं। मंच संचालन शिक्षकों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में संध्या तिवारी, डॉली निगम, आकांक्षा अग्निहोत्री व मीनाक्षी दीक्षित विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
