मंडलायुक्त अपडेट

 

मंडलायुक्त के विजयेंद्र पंडियन की अध्यक्षता में मंडलायुक्त सभागार में मंडल स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न.

 

बैठक में पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन,रविंद्र कुमार पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक, संभागीय परिवहन अधिकारी राकेंद्र कुमार सिंह, आरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव, कानपुर संभाग के समस्त जनपदों के एआरटीओ व अन्य अधिकारियों ने किया भाग.

 

अध्यक्ष महोदय द्वारा बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

 

समस्त जनपदों में ज़िला अधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा की बैठक नियमित अंतराल में कराए जाने का दिया निर्देश.

 

फर्रुखाबाद व कन्नौज में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं व दुर्घटना में बढ़ती मृत्यु दर को देखते हुए मंडलयुक्त महोदय ने संबंधित को निर्देश दिया कि दुर्घटना किस किस वाहन से हो रही है।

 

किस किस जगह व किस किस कारण से हो रही है। ब्यौरा तैयार करें। तथा सीएमओ को भी अवगत कराएं। ताकि घायलों को तुरंत इलाज मिल सके.

 

मंडलायुक्त महोदय ने निर्देश दिया, दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र में यदि टू लेन है। तो फोर लेन बनाने के लिए पत्र लिखें। अटल घाट के पास डिवाइडर बनाने के लिए सिंचाई विभाग को पत्र प्रेषित करें.

 

बस व ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि रावतपुर से कल्याणपुर एवं जरीब चौकी से झकरकटी तक सड़क पर बहुत गड्ढे हैं। इस पर एनएचएआई व पीडब्ल्यूडी द्वारा बताता गया, पानी की निकासी न होने के कारण गड्ढे हो गए हैं।

 

मेट्रो अधिकारियों को पत्र लिखा गया है कि गुरुदेव से कल्याणपुर तक डिवाइडर काट कर पानी निकासी की व्यवस्था करें। मंडकयुक्त ने समस्या को जल्द से जल्द हल करने का दिया निर्देश.

 

हिट एंड रन दुर्घटनाओं के मृतक परिजनों को प्रतिकर तुरंत दिलाया जाए। औरैया के एआरटीओ से रिपोर्ट तलब की गई.

 

संभाग के समस्त जनपदों में बिना सीट बेल्ट,हेलमेट, नशे की हालत में वाहन चलाने,ओवरस्पीड, रॉन्ग साइड वाहन चलाने वालों के खिलाफ सघन प्रवर्तन कार्यवाही करने का दिया निर्देश.

 

मंडलायुक्त महोदय ने कानपुर की भांति अन्य जनपदों में भी स्कूलों को भी गूगल शीट तैयार करने को कहा। तथा चिकित्सा विभाग अधिकारियों को आगामी बैठक में आकस्मिक सेवा संबंधी 102 व 108 एंबुलेंस सेवा के संबंध में सूचना उपलब्ध कराने का दिया निर्देश.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *