पीड़ित परिवार से मिलकर परिवार को ढांढस बंधाया और शोक संवेदना व्यक्त की
कानपुर,उन्नाव के सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मदऊ खेड़ा मजरा डीह निवासी ऋतिक यादव (14) की विगत दिनों हत्या कर दी गई थी जिसकी सूचना मिलने पर समाजवादी पार्टी से कानपुर लोकसभा पूर्व प्रत्याशी पूर्व सदर विधायक रामकुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया, पूर्व प्रत्याशी सदर विधानसभा डॉ. अभिनव कुमार ने पीड़ित परिवार से मिलकर परिवार को ढांढस बंधाया और शोक संवेदना व्यक्त की एवं चंदन घाट में अंतिम संस्कार के दौरान भी उपस्थित रहे। ईश्वर दिवगंत आत्मा को शान्ति दें एवं परिवार को अत्यंत दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस दौरान मुख्य रूप से मुन्ना सिंह पूर्व प्रधान डीह, आनंद यादव कोटरा आदि लोग उपस्थित रहे।
