
सपा व्यापार सभा की मासिक बैठक का आयोजन
पूर्व सांसद राजा रामपाल एस आई आर प्रभारी व्यापारियों के साथ करेंगे जनसंपर्क
कानपुर, समाजवादी पार्टी व्यापार सभा की मासिक बैठक समाजवादी पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में नगर अध्यक्ष नंदलाल जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान व्यापार सभा नगर अध्यक्ष नंदलाल जायसवाल ने प्रदेश में लागू एसआईआर को लेकर गहन चर्चा की।भाजपा सरकार केवल जनता को भ्रमित कर रही है नए नए कानून लाकर लोगों को नोटबंदी की तरह लाइन लगाने का काम कर रही है जनता को विकास के रास्ते से भटकने का काम कर रही है कार्यक्रम का संचालन महासचिव जफरुल हसन ने किया। आगे बताया कि पूर्व सांसद राजा रामपाल एसआईआर कानपुर प्रभारी व्यापारियों के साथ गली मोहल्लों में जनसंपर्क करके लोगों में एसआईआर के लिए जागरूक करेंगे। बैठक के दौरान महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद व्यापार सभा नगर अध्यक्ष नंदलाल जायसवाल महासचिव जफरुल हसन,आशीष यादव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य काले खा कहां आशीष जायसवाल बसु संदीप तिवारी रिजवान आदित्य गोपाल सिंह भूरे जोहरी इत्यादि लोग रहे।
