दिनांक – 09.12.2025
*कानपुर मेट्रोः 3 स्टेशनों पर डेढ़ माह तक पुस्तक मेलों का आयोजन*
*कानपुर सेंट्रल, बड़ा चौराहा और मोती झील स्टेशनों पर लगा पुस्तक मेला; एनसीएमसी गोस्मार्ट कार्डधारकों को मिल रहा विशेष डिस्काउंट*
*क्रिसमस–नववर्ष पर उपहार के रूप में पुस्तकें बनी आकर्षण का केंद्र*
कानपुर मेट्रो अपने यात्रियों के यात्रा अनुभव को लगातार बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में, पुस्तक संस्कृति को प्रोत्साहित करने और यात्रियों को एक समृद्ध अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से कानपुर सेंट्रल, बड़ा चौराहा और मोती झील मेट्रो स्टेशनों पर विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से डेढ़ माह लंबे पुस्तक मेलों का आयोजन किया गया है। ये मेले जनवरी माह के मध्य तक जारी रहेंगे। मेट्रो के एनसीएमसी गोस्मार्ट कार्डधारकों को यहां 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट भी प्रदान की जा रही है।
क्रिसमस और नए साल के अवसर पर प्रियजनों को पुस्तकों का उपहार देना एक उत्तम विकल्प हो सकता है। कानपुर मेट्रो स्टेशनों पर लगे ये पुस्तक मेले साहित्य, कला, विज्ञान, वित्तीय प्रबंधन आदि विविध विषयों से संबंधित पुस्तकों का व्यापक संग्रह प्रस्तुत करते हैं। छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सामान्य ज्ञान, प्रेरणादायक साहित्य और स्वामी विवेकानंद व महात्मा गांधी जैसे महापुरुषों की जीवनियां भी प्रमुखता से उपलब्ध हैं। पुस्तक प्रेमी देश–विदेश के प्रतिष्ठित साहित्यकारों और विचारकों की कृतियों को यहां आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
इसके साथ ही युवाओं के लिए मोटिवेशनल पोस्टर्स, लैंडस्केप आर्ट और आकर्षक स्टेशनरी उपलब्ध है। छोटे बच्चों के लिए आरंभिक शिक्षापरक पुस्तकें तथा किशोरों के लिए कॉमिक्स, ‘मांगा’ सीरीज़, हैरी पॉटर और सुपरहीरो आधारित पुस्तकें भी विशेष आकर्षण हैं।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार ने कहा, “पुस्तक मेले का मुख्य उद्देश्य लोगों में पुस्तक पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देना है। ये मेले न केवल साहित्य प्रेमियों के लिए उपहार हैं, बल्कि मेट्रो यात्रा को एक समृद्ध सांस्कृतिक अनुभव में भी बदलते हैं। मोती झील, बड़ा चौराहा और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर आयोजित पुस्तक मेलों को यात्रियों का उत्साहजनक समर्थन प्राप्त हो रहा है।
