कानपुर में अलग अलग थाना क्षेत्रो में मंदिरो के पास कई शराब व मीट की दुकानें संचालित हो रही है इन सभी बातों का आरोप लगाते हुए मठ मंदिर रक्षा समिति के महामंत्री व हिन्दूवादी चर्चित नेता धीरज चढ्ढा ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करी है उनका कहना है कि कानपुर के स्वरूप नगर,कोहना और ग्वालटोली थाना क्षेत्रो के अन्तर्गत मंदिरों के पास शराब व मीट बेची जा रही है इस पर पुलिस प्रशासन भी ध्यान नहीं दे रही है जबकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि मंदिर में 500 मीटर के दायरे में कोई भी शराब की दुकान संचालित नहीं हो सकती है । मीडिया से बातचीत के दौरान धीरज चढ्ढा ने कहा कि मैंने आईजीआरएस के माध्यम से तीन शिकायत करी है जिसमे स्वरूप नगर थाना अंतर्गत चांदनी नर्सिंग होम के पास जहीर मीट वाला है उसके सामने मंदिर है, थाना कोहना के अंतर्गत आर्य नगर मॉडल शॉप जैन ब्रदर्स के बगल में शराब की दुकान उसके कुछ कदम की दूरी पर मंदिर स्थित है, थाना ग्वाटोली के अंतर्गत खलासी लाइन में कंपोजिट शॉप है जिसमें मंदिर 7 मीटर की दूरी पर है ऐसे ही कई ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें मंदिरों के पास शराब व मीट बेची जा रही है, उन्होंने कहा कि हिंदू नेता होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि इन दुकानों को हटना चाहिए, आइजीआरएस में पुलिस प्रशासन कितना सहयोग करता है ये तो इस हफ्ते में बता चलेगा और अगर यह दुकान बंद नहीं करी गई तो भूख हड़ताल और धरने पर बैठकर पुरजोर विरोध करूंगा लेकिन शांत नहीं बैठूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *