कानपुर
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक ने शुक्रवार को कानपुर स्थित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्वर्गीय श्री प्रकाश जयसवाल के आवास पर जाकर उनके परिजनों से भेंट की और शोक संवेदना व्यक्त की।
विगत 28 नवंबर को 81 वर्ष की आयु में श्री जयसवाल के आकस्मिक निधन के बाद से विभिन्न दलों के नेताओं का उनके घर आना-जाना जारी है। इसी क्रम में डिप्टी सीएम पाठक ने निजी तौर पर श्री जयसवाल के परिवार के साथ समय बिताया और दुःख की इस घड़ी में सांत्वना दी।
इस अवसर पर श्री बृजेश पाठक ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी शोक संदेश परिजनों तक पहुंचाया। उन्होंने परिवार को प्रधानमंत्री का यह आश्वासन भी दिलाया कि इस दुखद समय में वह उनके साथ हैं।
इसके अलावा, उपमुख्यमंत्री ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एवं पूर्व पंजाब राज्यपाल श्री शिवराज पाटिल के आकस्मिक निधन पर भी शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं भेजीं।
