*सीएसआर से संवारा गया भविष्य का मंच, बाल गृह की बालिकाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट की नई शुरुआत*
कानपुर नगर।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज स्वरूप नगर स्थित राजकीय बाल गृह (बालिका) में सीएसआर फंड से पुनरुद्धारित नवनिर्मित हाल का शुभारंभ किया। इस हाल में बाल गृह में निवासरत बालिकाओं के लिए नियमित रूप से स्किल डेवलपमेंट कक्षाएं संचालित की जाएंगी, जिससे उनके आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और भविष्य की संभावनाओं को मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सीएसआर के माध्यम से किए गए इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि छोटी-छोटी पहलें भी लोगों के जीवन में बड़ा और सकारात्मक बदलाव लाती हैं। उन्होंने अचिन्त्य फाउंडेशन के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पहल बाल गृह में रह रही बालिकाओं के लिए नई दिशा और नए अवसर खोलेगी तथा उन्हें बेहतर कौशल सीखने में सहायक सिद्ध होगी।
समाजसेवी दिशा अरोड़ा ने बताया कि संस्था की ओर से बालिकाओं के लिए ब्यूटी पार्लर, मेहंदी, हेयर स्टाइलिंग, कंप्यूटर प्रशिक्षण, नृत्य तथा मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इन गतिविधियों का उद्देश्य बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के साथ उन्हें व्यावहारिक जीवन के लिए सक्षम बनाना है।
उल्लेखनीय है कि अचिन्त्य फाउंडेशन द्वारा लगभग पांच लाख रुपये की लागत से राजकीय बाल गृह (बालिका) के हाल का पुनरुद्धार किया गया है। हाल में फॉल सीलिंग के साथ सेंट्रलाइज्ड कलर टीवी एवं म्यूजिक सिस्टम जैसी सुविधाएं भी स्थापित की गई हैं, जिससे प्रशिक्षण और रचनात्मक गतिविधियों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार हुआ है।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास कुमार, अचिन्त्य फाउंडेशन के निदेशक अभिषेक अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल तथा शिप्रा अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
