कानपुर लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद श्री रमेश अवस्थी जी ने आज अदाणी डिफेन्स एवं एयरोस्पेस की कानपुर स्थित अत्याधुनिक रक्षा विनिर्माण इकाई का दौरा किया तथा पूरे यूनिट का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उत्पादन प्रक्रिया, तकनीकी संरचना, सुरक्षा मानकों एवं उन्नत निर्माण प्रणाली की जानकारी प्राप्त की।
यह इकाई दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा निजी गोला-बारूद एवं मिसाइल घटक निर्माण परिसर है, जो भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के राष्ट्रीय संकल्प को मजबूत आधार प्रदान कर रही है।
निरीक्षण के दौरान सांसद श्री रमेश अवस्थी जी ने इस इकाई को देश की रक्षा औद्योगिक क्षमता के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है और कानपुर जैसे औद्योगिक नगर में इस प्रकार की विश्वस्तरीय रक्षा विनिर्माण सुविधा का स्थापित होना पूरे उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के लिए गर्व का विषय है।
माननीय सांसद ने कहा कि अदाणी डिफेन्स एवं एयरोस्पेस समूह द्वारा मात्र 180 महीनों में इस विशाल एवं आधुनिक यूनिट का निर्माण कर इसे पूर्ण रूप से क्रियाशील बनाना एक बड़ी उपलब्धि है।
इस इकाई के माध्यम से भारत की लगभग 25 प्रतिशत रक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही यहां से मित्र देशों को भी अत्याधुनिक हथियार एवं गोला-बारूद की आपूर्ति की जाएगी।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस यूनिट में एआई आधारित आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे रक्षा उत्पादन की गुणवत्ता, सटीकता और दक्षता में अभूतपूर्व वृद्धि होगी।
सांसद श्री रमेश अवस्थी जी ने अदाणी डिफेन्स एवं एयरोस्पेस की पूरी टीम को इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय योगदान के लिए बधाई दी और आशा व्यक्त की कि यह इकाई भविष्य में राष्ट्र की सुरक्षा, औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन और भारत की वैश्विक रक्षा शक्ति को और अधिक सुदृढ़ करेगी।
