कानपुर पुलिस ने अपराधियों को असलाहा व देशी तमंचा बनाकर बेचने वाली एक फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारकर तीन अपराधी देशराज , मोहम्मद आकिब, चांद बाबू को परेड केसा कार्यालय के सामने खाली पड़ी पुरानी ब्रश फैक्ट्री से गिरफ्तार किया है ,,, जिनके पास से बड़ी मात्रा में असलाहा बनाने के औजार और कई देशी तमंचे व असलहे और खोखे बरामद किया है ,,, डीसीपी सेंट्रल अतुल श्रीवास्तव ने एक प्रेसवार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए कहा कि करीब 8 महीने से ये अवैध फैक्ट्री संचालित की जा रही थी ,, मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करी है ,,इन आरोपियों ने कितने अवैध तमंचे व असलहे बनाए और किसको बेचे हैं ,इनके साथ और कौन कौन साथी है इसका आगे पता लगाया जा रहा है ,,इस घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 25 हज़ार रुपए इनाम दिया जाएगा।
