सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
कानपुर सांसद रमेश अवस्थी की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद ने सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत संचालित सभी सड़क निर्माण कार्यों को युद्ध स्तर पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों की सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की नियमित समीक्षा करते हुए गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और लापरवाही पाए जाने पर प्रभावी कार्रवाई की जाए।
बैठक में जनपद में चिन्हित पांच क्रिटिकल कॉरिडोर एवं 264 क्रिटिकल क्रैश लोकेशन पर किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई। सांसद ने निर्देश दिए कि इन सभी स्थानों पर शॉर्ट टर्म, मीडियम टर्म और लॉन्ग टर्म कार्ययोजना के अनुसार विस्तृत डाटा तैयार कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, उन्होंने दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कार्यों को तत्काल, मध्यम अवधि और दीर्घकालीन श्रेणियों में विभाजित कर समयबद्ध क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया।
माननीय सांसद ने परिवहन विभाग को स्कूली वाहनों में निर्धारित मानकों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नियमित अभियान चलाकर औचक निरीक्षण एवं प्रवर्तन कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में अवगत कराया गया कि 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 की अवधि में जनपद में कुल 58,272 वाहनों का चालान किया गया तथा 3,998 वाहनों को सीज किया गया। इस दौरान 2,384.25 लाख रुपये प्रशमन शुल्क एवं 722.81 लाख रुपये की वसूली की गई। हेलमेट, सीट बेल्ट, मोबाइल फोन का प्रयोग, विपरीत दिशा में वाहन चलाना, नशे की हालत में वाहन चलाना, ओवरस्पीडिंग सहित विभिन्न अभियोगों में व्यापक प्रवर्तन कार्रवाई की गई। साथ ही ओवरलोडिंग, नो-पार्किंग, रिफ्लेक्टर टेप, स्कूली वाहन, एचएसआरपी नंबर प्लेट, प्रेशर हॉर्न, फिटनेस एवं प्रदूषण प्रमाण पत्र से संबंधित मामलों में भी सख्त कार्रवाई की गई।
रोड सेफ्टी कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें सरसौल विकास खंड की सलेमपुर पंचायत से अमित कुमार, कल्याणपुर के होरा कछार से राम नारायण वर्मा, विधूनू के नगवां से आशीष कुमार, ककवन के उत्तमपुर से अजीत कुमार, बिल्हौर की पूरा पंचायत से अभिजीत सिंह, शिवराजपुर के सैलहा से सुरभि सिंह, चौबेपुर की भिण्डुरी पंचायत से प्रमोद सिंह, भीतरगांव के साढ़ से जगदीश यादव, घाटमपुर की कटरी पंचायत से प्रहलाद सिंह तथा पतारा विकास खंड की पतारा पंचायत से राम भजन पाल शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त यातायात जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए एलेन हाउस, द चिन्टलस एवं पदमपत सिंघानिया स्कूल को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बेहतर कार्य के लिए अजय, गौतम एवं संगम बस सर्विस के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, डीसीपी यातायात, एआरटीओ, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
