सपा ग्रामीण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण कार्यालय मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
आज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कानपुर समाजवादी पार्टी एक नवीन मार्केट मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति सम्मान प्रकट किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे एडवोकेट सोमेंद्र शर्मा थे उन्होंने ने संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय संविधान हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है। उन्होंने युवाओं से संविधान के मूल्यों को अपनाने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप मे अनिल सोनकर ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि हमें एकजुट होकर देश की प्रगति के लिए कार्य करना चाहिए कार्यक्रम मे महामंत्री ने मुख्य अतिथि का माला पहना कर उनका सम्मान किया गया और कार्यक्रम का संचालन महासचिव जितेंद्र कटियार ने किया और समापन पर भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों के साथ किया गया। कार्यक्रम में कार्यालय प्रभारी हरि कुशवाहा, नसीम रज़ा,राजू अवस्थी, इमतियाज़ रसूल कुरेशी, मोहम्मद् सईद, इम तियाज़ मदनी, डॉ रमेश कुशवाहा, रंजन पासी, कीर्ति अग्निहोत्री, आदि लोग उपस्थित रहे।
