रालौद ने गणतंत्र दिवस पर जगह-जगह किया झंडा रोहण

 

कानपुर,77 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर कानपुर के नगर वासियों ने बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया कई चौराहों पर देश भक्ति के गीत के साथ लोग झूम उठे वहीं दूसरी तरफ तिरंगे को सलामी दी गई इसी प्रकरण में रालोद नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान की अध्यक्षता में शहर के विभिन्न चौराहों पर झंडारोहण का कार्यक्रम किया गया। मछरिया बाजार इमाम चौक चौराहा मछरिया गांव हरी मजार आवास विकास हंसपुरम एचएमएच पब्लिक स्कूल इत्यादि इलाकों में झंडारोहण कर मिष्ठान वितरण का आयोजन किया गया। मोहम्मद उस्मान ने कहा कि गणतंत्र दिवस हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय लोक दल ने मनाया गया है बड़े बुजुर्गों ने देश की तरक्की भाईचारा आपसी सौहार्द कायम रहे ईश्वर से प्रार्थना की! इस अवसर पर पार्षद सिराज खान उर्फ कुनकुन बृजराज सिंह राजावत मोहम्मद इकराम अली एडवोकेट अनीश उर्फ़ काजू जमाल सिद्दीकी गुड्डू खान नफीस इदरीसी नीरज सिंह चंदेल रॉविल गुप्ता खान बबलू खान हाफिज ओवैस आदि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *