मोबाइल टावर पर चढ़े विक्षिप्त युवक को अरौल पुलिस ने सकुशल उतारा
त्वरित कार्रवाई से बची एक जान, पुलिस की तत्परता की हुई सराहना
अरौल / कानपुर नगर।
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से गणतंत्र दिवस के दिन एक बड़ी अनहोनी टल गई। थाना अरौल क्षेत्र के ग्राम सरैया दस्तम में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक के मोबाइल टावर पर चढ़ जाने की सूचना मिलते ही अरौल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साहसिक और सूझबूझ भरी कार्रवाई करते हुए युवक को सकुशल नीचे उतार लिया और उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 26 जनवरी 2026 को प्रातः लगभग 10 बजे थाना अरौल को सूचना मिली कि ग्राम सरैया दस्तम में एक व्यक्ति मोबाइल टावर पर चढ़ गया है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक जनार्दन सिंह यादव के निर्देशन में उप निरीक्षक अटल बिहारी तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने धैर्यपूर्वक युवक को समझा-बुझाकर सुरक्षित नीचे उतारा।पूछताछ में युवक ने अपना नाम संदीप उर्फ भूरा पुत्र मुन्नू निवासी ग्राम चौखण्डी, थाना बिल्हौर, कानपुर नगर, उम्र लगभग 30 वर्ष बताया। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई, जिनके पहुंचने पर युवक को सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया गया।पुलिस की इस त्वरित एवं मानवीय कार्रवाई से एक कीमती जान बच सकी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों ने अरौल पुलिस की सूझबूझ और तत्परता की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
