कानपुर
शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में जख्मी, गिरफ्तार
कानपुर, 28 जनवरी 2026: दिसंबर महीने में हुई एक ज्वेलरी दुकान की चोरी में शामिल आखिरी फरार आरोपी को आज तड़के पुलिस की एक टीम ने बनपुरवा क्षेत्र के पास एक मुठभेड़ में जख्मी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कल्लू उर्फ विशाल ने पुलिस पर गोली चलाई थी, जिसके जवाब में आत्मरक्षा में पुलिस की फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी।
गत 14 दिसंबर 2025 को हुई चोरी की इस घटना में कुल चार आरोपी शामिल थे, जिनमें से तीन को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। मुख्य आरोपी कल्लू 15 जनवरी को गिरफ्तारी के बाद शौचालय जाने का बहाना करके पुलिस संतरी को धक्का देकर फरार हो गया था।
बुधवार सुबह भोर के समय पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बनपुरवा क्षेत्र में दिखाई दिया है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना गुजैनी की पुलिस टीम ने उसे देखा। जैसे ही पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके पैर में गोली मारी, जिसके बाद वह मौके पर ही गिर पड़ा।
पूछताछ में उसने अपना नाम कल्लू उर्फ विशाल, पिता रामप्रसाद बताया। पुलिस के मुताबिक, उसके खिलाफ लूट और चोरी के पांच अन्य मामले पहले से दर्ज हैं और वह एक शातिर अपराधी है।
*पुलिस उपायुक्त, कानपुर दक्षिण, दीपेंद्र नाथ चौधरी* ने बताया कि आरोपी को चिकित्सकीय उपचार और मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया जाएगा।
