भाजपा का विशेष बूथ प्रवास अभियान: नव मतदाताओं व छूटे मतदाताओं को जोड़ने के लिए 29 व 30 जनवरी को विशेष नव मतदाता अभियान में हर बूथ पर प्रवास
कानपुर भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आगामी 29 व 30 जनवरी को जिले के हर शक्ति केंद्र व बूथ पर दिन भर प्रवास कर विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत ऐसे जीवित मतदाताओं की पहचान की जाएगी जिनके SIR फॉर्म नहीं भरे गए हैं, साथ ही उन्हें मतदाता सूची में शामिल कराने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।व हर कार्यकर्ता को कम से कम 10 नए मतदाता बनाने होगे.
यह जानकारी सीसामऊ विधानसभा की शुभ परिणय गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रभारी एम एल सी अनूप गुप्ता ने दी।उन्होंने बताया कि जिले में निवास करने वाले मंडल स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के सभी पदाधिकारी अपने-अपने आवंटित शक्ति केंद्रों बूथों पर प्रवास करेंगे तथा प्रतिदिन अभियान की प्रगति की जानकारी जिला इकाई को देंगे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा कि इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को घर-घर जाकर मतदाता बनाना है। कार्यकर्ता घर-घर कुंडी खटखटाकर ऐसे युवाओं और छुटे मतदाताओं से संपर्क करेंगे, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व सीसामाऊ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस अभियान में हर दायित्वधारी कार्यकर्ता को 2 दिन तक अपने-अपने आवंटित शक्ति केंद्र व बूथ पर विशेष रूप से उपस्थित रहना अनिवार्य है, जिससे अभियान को प्रभावी और सफल बनाया जा सके।
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि भाजपा का यह विशेष बूथ प्रवास अभियान लोकतंत्र को मजबूत करने और अधिक से अधिक नागरिकों को मताधिकार से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। बैठक में प्रमुख रूप से सुनील तिवारी.अनूप अवस्थी कृष्ण मुरारी शुक्ला अवधेश सोनकर, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा मंडल अध्यक्ष गौरव पांडे, भानु प्रताप सिंह, इंद्रजीत खन्ना आदि उपस्थित रहे।
