श्री आलोक सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर द्वारा जनपद इटावा, औरैया एवं झांसी में जी0एस0टी0 फ्रॉड से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोगों की विस्तृत एवं गहन समीक्षा की गई। समीक्षा गोष्ठी में संबंधित जनपदों के वर्तमान विवेचनाधिकारी एवं पर्यवेक्षण अधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा के दौरान प्रत्येक अभियोग की विवेचनात्मक प्रगति, साक्ष्य संकलन की स्थिति, अभियुक्तों की भूमिका, वित्तीय लेन-देन की श्रृंखला तथा विधिक कार्यवाही की प्रगति पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया तथा निर्देशित किया गया कि समस्त अभियोगों में विवेचना निष्पक्ष, तथ्यपरक एवं समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाए, ताकि दोषियों के विरुद्ध प्रभावी विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि तकनीकी एवं वित्तीय विशेषज्ञों का यथासंभव सहयोग लेकर सुदृढ़ साक्ष्य संकलन किया जाए तथा अभियोगों का शीघ्र, पारदर्शी एवं सफल विधिक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
2026-01-29
