गांधी निर्वाण दिवस पर चरखा कताई और सर्वधर्म प्रार्थना

 

कानपुर कानपुर महानगर कांग्रेस के तत्वाधान में आज महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस पर कानपुर महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष पवन गुप्ता की अध्यक्षता में में श्रद्धा और सम्मान के साथ चरखा कताई एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।शुरुआत में ठीक 10.58 पर सभी ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रघुपति राघव और वैष्णव जन भजन भी गाया।अध्यक्षता पवन गुप्ता की रही और संचालन शंकर दत्त मिश्रा ने किया।

 

अध्यक्ष पवन गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में गांधी जी के विचार पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं। सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही समाज और राष्ट्र को मजबूत बनाया जा सकता है।अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि मनरेगा से बापू का नाम हटाना पूरे देश का अपमान है।जब तक दुनिया रहेगी बापू का नाम श्रद्धा भाव के साथ हर दिल में रहेगा।कांग्रेस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा, स्वदेशी और सामाजिक सद्भाव के विचारों को जन-जन तक हमेशा पहुँचाती रहेगी।

 

उपस्थित कांग्रेस जनों ने चरखा कताई कर आत्मनिर्भरता और स्वदेशी के गांधीवादी संदेश को आत्मसात किया। सर्वधर्म प्रार्थना सभा में सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर शांति, भाईचारे और देश की एकता के लिए प्रार्थना की।

संचालन वरिष्ठ नेता शंकर दत्त मिश्रा ने किया।सर्व धर्म प्रार्थना में गीता,कुरान,बाइबल और गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ आचार्य संतोष शुक्ला,इम्तियाज अहमद, पादरी जितेंद्र सिंह और सरदार जसप्रीत सिंह ने किया।चरखा कताई में डा हलीमुल्लाह खान,विपिन तिवारी,राम जी दुबे,अमिताभ दत्त मिश्रा,रवि बाजपई आदि सहित खादी कार्यकर्ताओं ने भी चरखा कताई में भी भाग लिया।

अध्यक्ष पवन गुप्ता,हरप्रकाश अग्निहोत्री,महेश मेघानी, इकबाल अहमद,सैमुअल लकी सिंह हरीश बाजपई,नरेश पाठक,प्रतिभा अटल पाल, श्याम देव सिंह,रमाकांत मिश्रा, साजिद सर,हलीमुल्लाह खान, सन्तोष त्रिपाठी,उपेंद्र यादव, अरविंद त्रिवेदी,राकेश साहू, अजय श्रीवास्तव शीलू, पदम मोहन मिश्रा,राम शंकर राय, मानेश दीक्षित,धर्मेंद्र चौहान, सौरभ सौजन्य,रामजी दुबे,सुरेश बक्शी,शांतनु दीक्षित, रवि बाजपई,विपिन तिवारी, विनोद अवस्थी,चंद्रमनी मिश्रा, अमिताभ दत्त मिश्रा, कपिल जायसवाल,विनय पांडे,दीप पांडे आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *