अशरफुल अंबिया कांफ्रेंस व् जश्ने दस्तारे फ़ज़ीलत आज
कानपुर 31को दिन शनिवार रात 9 बजे जामिया अशरफुल मदारिस गद्दियाना में अशरफुल अंबिया कांफ्रेंस व् जश्ने दस्तारे फजीलत बड़े पैमाने पर आयोजित होगा जिस की सदारत आल इण्डिया गरीब नवाज़ काउन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना फरमाएंगे जिसमें खुसूसी ख़िताब हज़रत अल्लामा मौलाना सय्यद जलालुद्दीन अशरफ साहब क़िबला किछौछा शरीफ़,हजरत अल्लामा मौलाना सैय्यद मोहम्मद सलमान अशरफ साहब क़िबला जायस शरीफ़, हजरत अल्लामा मौलाना जुनैद आलम साहब देहली फरमाएंगे और शोरा ए किराम तशरीफ़ ला रहे हैं इनके अलावा मकामी उलमा व् शोरा भी शिरकत करेंगे। इस अवसर पर जामिया के अराकीन व् असातज़ा प्रमुख रूप से मोहम्मद रफीक (मुंशी), हाजी सय्यद खुर्शीद आलम, अकील हसन (बव्वन),मौलाना फ़तेह मोहम्मद कादरी,मौलाना महमूद हस्सान अख्तर,मौलाना कासिम मिस्बाही,मौलाना गुल मोहम्मद जामई,मौलाना सुफियान अहमद मिस्बाही,मौलाना मसूद मिस्बाही,मौलाना कलीम अहमद, कारी आज़ाद अशरफी,हाफिज अरशद अशरफी,कारी मोहम्मद अहमद अशरफी,कारी सय्यद कासिम बरकाती,मौलाना मसूद रज़ा, हाफिज मुश्ताक़ अशरफी, मास्टर नोमान अख्तर ने अवाम ए अहले सुन्नत से भारी तादाद में शिरकत की अपील की।
