राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गांधी प्रतिमा, फूलबाग स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की ।
भारत बचाओ मोर्चा के प्रदेश संयोजक / आदर्श लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गांधी प्रतिमा, फूलबाग स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि 30 जनवरी 1948 को सनातनी हिन्दू नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करके घिनौना कार्य किया था। सच मानिए तो आज महात्मा गांधी हत्या दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए । वर्तमान के बहुसंख्यक समाज के नौजवानों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए। महात्मा गांधी का कहना था कि प्रसन्नता ही एकमात्रं ऐसा इत्र है जिसे आप दूसरे के डालते हैं तो उसकी कुछ बूंदें आप पर भी गिरती हैं। वे कहते थे कि किसी भी व्यक्ति की पहचान उसके कपड़ों से नहीं, उसके चरित्र से होती है । दूसरों की तरक्की में बाधा बनने वाले और नकारात्मक सोच वालों में सकारात्मकता का बीज बोना चाहिए। वह कहते थे कि आप जो भी करते हैं वह भले ही कम महत्वपूर्ण हो सकता है, किन्तु सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप कुछ कर रहे हैं। आप ऐसे जियें जैसे आपको कल मरना है। लेकिन सीखें ऐसी हों कि आपको हमेशा जीवित रहना है।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गांधी प्रतिमा, फूलबाग स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में प्रमुख रूप से आदर्श लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष श्री शाकिर अली उस्मानी, प्रदीप यादव, ओम प्रकाश लोधी, एस०के० साहू एडवोकेट, संजय पटेल, एड० वेद उत्तम, मो० इशरत, रियाजुर्रहमान एड०, रंजन राजपूत, वकार अहमद एडवोकेट आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
