कानपुर l जिनको पाला पोसा उन्ही अपनों ने भगाया और थाना अध्यक्ष जी ने उनको अपना समझ के घर पहुंचाया l
जहां पुराणों में मां-बाप को भगवान का दर्जा दिया गया है वहीं कलयुग में मां बाप को दर-दर के लिए भटकने को छोड़ रहे, इंसानियत को शर्मसार करने वाले लोग..
आज दिनांक 20.10.2021 को एक दुर्बल बुजुर्ग श्री किशन लाल पुत्र स्वर्गीय भोला उम्र करीब 90 वर्ष निवासी कटरा भैंस और थाना सचेंडी जनपद कानपुर आउटर अपनी विधवा पुत्री अनंता देवी के साथ थाना उपस्थित थाना आए थानाध्यक्ष सचेंडी द्वारा प्यार से बैठा कर सांत्वना देते हुए पानी पिलाया एवं उनका हालचाल पूछा तो उन्होंने बताया कि मेरा लड़का मंसाराम एवं उनके नाती छोटू द्वारा उनके अभद्र व्यवहार एवं घर से निकालने के संबंध में बताया थानाध्यक्ष द्वारा बुजुर्गों को ससम्मान सरकारी पुलिस जीप में बिठा कर उनके गांव जाकर उनके घर पर छोड़ा गया एवं उनके नाती छोटू को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर थाने लाया गया एवं हिदायत दी गई कि बुजुर्ग को कोई नहीं सताएगा अगर सताएगा तो कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी सचेंडी थाना अध्यक्ष सतीश राठौर जी का सराहनीय कार्य प्रशंसा के योग्य हैं ।
