कानपुर देहात में शादी के दूसरे दिन लीकेज सिलिंडर से घर में लगी आग

कानपुर देहात में शादी के दूसरे दिन लीकेज सिलिंडर से घर में लगी आग, गृहस्थी जलकर हुई खाक
Mon, 15 Nov 2021
कानपुर देहात में मूसानगर के वाल्मीकि मुहाल में शादी के अगले ही दिन गैस सिलिंडर लीकेज से घर में आग लग गई। इससे घर गृहस्थी व शादी में उपहार में मिला सामान जल गया। गनीमत रही कि लोग आग लगने पर बाहर भाग निकले और कोई हताहत नहीं हुआ।

मुहल्ले के बबलू के पुत्र प्रभात का विवाह गड़वा अमौली फतेहपुर निवासी सीमा के साथ रविवार को सामूहिक विवाह समारोह केंद्रीय राज्यमंत्री के आश्रम में हुआ था। शादी की वजह से घर पर रिश्ते दार भी एकत्र थे। सोमवार सुबह आठ बजे करीब रसोई में चाय बन रही थी कि उसी समय सिलिंडर लीकेज से पास में रखे कपड़े में आग लग गई। स्वजन ने आग बुझाने की कोशिश की पर असफल रहने पर शोर मचाते हुए बाहर भागे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोग सबमर्सिबल पंप से पानी चलाकर मशक्कत कर आग पर काबू पाया। पीड़ित ने बताया कि आग से घर में रखा सामान व विवाह में उपहार में मिला सामान जल गया। करीब दो से ढाई लाख के नुकसान का आकलन है। लेखपाल प्रवीण शुक्ला पहुंचे और जांच कर रिपोर्ट बनाई। खुशियों के माहौल में शादी के एक दिन बाद ही आग लगने से पूरा परिवार दुखी है।

गली संकरी होने से नहीं पहुंच सकी दमकल की गाड़ी: आग लगने के बाद लोगों ने दमकल विभाग को फाेन किया इसदौरान दमकल की एक गाड़़ी पहुंची तो पर गली संकरी होने से वह घर तक नहीं पहुंच सकी।। इसके बाद ही आसपास के घरों से सबमर्सिबल पंप चलवाया गया। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *