कानपुर देहात में आरोपित की गिरफ्तारी न होने पर एसपी कार्यालय के बाहर अनशन पर बैठा परिवार
Mon, 15 Nov 2021
कानपुर देहात में एसपी कार्यालय के बाहर एक परिवार अनशन पर बैठ गया। परिवार ने बेटे के हत्यारोपित पर कार्रवाई न करने साथ ही विवेचक सीओ पर सही से जांच न करने का आरोप लगाया। पुलिस ने पहुंचकर परिवार को समझाया लेकिन परिवार शाम तक बैठा रहा। एसपी के जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देने पर देरशाम परिवार ने अनशन समाप्त किया।
अकबरपुर के पुर गांव निवासी शिवपाल संखवार पत्नी शिववती देवी, बेटी आरती देवी व पुत्र राजेश कुमार सोमवार सुबह एसपी कार्यालय के बाहर अनशन पर बैठ गए। उन्होंने बताया कि उनके बेटे बृजेश कुमार को रंजिशन गांव के ही गुलाब सिंह ने समझौते के बहाने गांव से दूर अकबरपुर में बुलाकर जहर खिलाकर मार डाला। बेटे ने जहर देने की सूचना दी थी जिसकी काल रिकार्डिंग मौजूद है। मामले में हत्या, एससीएसटी समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप है कि सीओ अकबर पुर मामले की सही से जांच नहीं कर रहे हैं। अभी तक हत्यारोपित को पकड़ा नहीं जा सका है। एक बार उसे पकड़ा भी गया पर छोड़ दिया गया। इससे वह आहत हैं और कई बार अधिकारियों के चक्कर लगाए गए और प्रार्थना पत्र दिया गया पर होता कुछ नहीं है। हम अब अनशन के साथ ही गांव से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। हम लोगों पर लगातार मुकदमा वापस लेने व समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है। देरशाम एसपी केके चौधरी ने पीड़ित परिवार से बात की और उनकी समस्या के निराकरण की बात कही। उन्हें मंगलवार को अपने कार्यालय बुलाया है। परिवार ने अनशन खत्म किया। शिवपाल संखवार ने बताया कि आश्वासन मिला है, उम्मीद है कि उनके साथ न्याय होगा। एसपी ने बताया कि मामले में जांच की जाएगी।
