Mon, 15 Nov 2021 भोगनीपुर कोतवाली के एक गांव में आठ नवंबर को फंदा लगाकर आत्महत्या करने वाली किशोरी की रविवार को कानपुर के अस्पताल में मौत हो गई। किशोरी की मां ने युवक पर छेड़खानी करने व धमकाने का आरोप लगाया और इससे ही प्रताड़ित होकर यह कदम उठाने की बात कही। आरोपित के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया।
कोतवाली के एक गांव के किसान की 14 वर्षीय पुत्री ने आठ नवंबर को घर पर फंदा लगा लिया था। उसे यहां से कानपुर रेफर किया गया था जहां सोमवार शाम उसकी मौत हो गई। किशोरी की मां का आरोप है कि घर से कुछ दूर पर गोबर डालने उनकी बेटी गई थी, तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे गांव के कही सुमित ने मेरी नाबालिग पुत्री से छेड़खानी कर दी। मेरी पुत्री ने शोर मचाया तो मैं वहां पहुंची तो सुमित मेरी पुत्री को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था। सुमित की धमकी व छेड़खानी से परेशान होकर मेरी पुत्री ने घर पर आकर फांसी लगा ली। लटका देख हम लोगों ने उसे उतारकर अस्पताल लेकर गए लेकिन वह बच नहीं सकी। भोगनीपुर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित सुमित के विरुद्ध आत्महत्या दुष्प्रेरण की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
