शिवली बस स्टाप पर सोमवार दोपहर तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया था जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
सरैंया गांव निवासी उमेश शुक्ला का 34 वर्षीय पुत्र बेटन शुक्ला बाइक से डीजल लेने के लिए पेट्रोल पंप जा रहा था। जैसे ही वह शिवली बस स्टाप पर स्थित स्टेट बैंक के पास पहुंचा वैसे ही झींझक से कानपुर जा रहे तेज रफ्तार कार चालक उदय पाल सिंह ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। सीएचसी में मौजूद डाक्टर पीयूष त्रिपाठी ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाल मुकेश चौहान ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
