कानपुर l दो दिवसिय दौरे पर कानपुर पधार रहे महामहिम रामनाथ कोविंद पिछली बार की अपेक्षा इस बार हैलीकॉप्टर से शहर में घूमेंगे। राष्ट्रपति कोविंद 24 और 25 नवंबर को दो दिन के प्रवास पर होंगे। राष्ट्रपति भवन ने शहर में जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए इस तरह का कार्यक्रम तैयार किया है, जिसमें उन्हें सड़क मार्ग से कम से कम चलना पड़े।
सूत्रों की माने तो 24 नवंबर को राष्ट्रपति का विशेष विमान चकेरी में एयरफोर्स स्टेशन के भीतर बने एयरोड्रम में उतरेगा। वहीं से वे हेलीकॉप्टर के जरिये मेहरबान सिंह का पुरवा स्थित राज्यसभा सदस्य सुखराम सिंह यादव के घर जाएंगे। यहां चौधरी हरमोहन सिंह यादव की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
2021-11-16
