बुन्देलखंड राज्य 3 साल के भीतर बनवा देने के वादे के साढे 7 साल पूरे होने को है ।
माननीय प्रधानमंत्री जी देश में आपकी छवि बनती जा रही है कि आप वादा करके मुकर जाते है। आपसे आग्रह है कि अपनी छवि को निखारिये जो वादा हम बुंदेलियो से किया है उसे पूरा करवाइए।
हम सभी बुंदेलियो का आग्रह है कि शीघ्र अखंड बुन्देलखंड राज्य का गठन कर अपना वादा पूरा कीजिये।
