राष्ट्रीय लोक दल उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रांतीय प्रवक्ता व प्रान्तीय उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने प्रधानमंत्री द्वारा तीनों काले कानून वापस लेने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह लोकतंत्र में किसानों की जीत है! अभी और बिजली समस्याओं एम.एस.पी.
पर कानून बने किसानों से वार्ता की जाए।
साथ ही साथ श्री गुप्ता ने आगे कहा कि जनता के सामने किसी का अहंकार नहीं चलता है चुनाव में भाजपा की हार दिखी तब समझ आई किसानों के संघर्ष का ऐतिहासिक दिन है जो अहंकारी भाजपा की सरकार पीछे हटी किसानों को आतंकवादी, खालिस्तानी ,गुंडों का समूह , कहा आज प्रधानमंत्री को इस पर माफी मांगनी चाहिए साथ ही साथ 700 किसानों की मृत्यु हुई है उन्हें शहीद का दर्जा देकर सम्मान करना चाहिए सरकार को लगभग 1 वर्ष पूर्व ही यह निर्णय ले लेना चाहिए था! अन्नदाता ओं की जीत, इंकलाब की जीत और अहंकारी सरकार को देश के सामने घुटने टेकने पड़े! किसानों के साथ साथ या जीत चौधरी अजीत सिंह जी की जीत चौधरी जयंत सिंह जी की राकेश टिकैत जी की जीत हैं!
2021-11-19
