सीसामऊ विधानसभा के कारवाले नगर के रामलीला ग्राउंड में वैक्सीनसेंटर का कैंप लगाया गया जहां पर सेवा बस्ती के के सभी लोगों ने प्रथम डोज द्वितीय डोज लगवाई इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश संयोजक श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महामारी से बचने के लिए सभी को निशुल्क वैक्सीन,व्यवस्था की है ठाकुर शैली सिंह चौहान ने कहा कि आज के कैंप में हिंदू मुस्लिम सभी ने वैक्सीन लगवाई है आज के कार्यक्रम का आयोजन सेवा बस्ती,के नेता हंसराज ने किया प्रमुख रूप से अनूप चौधरी अतुल गुप्ता अमित खंडेलवाल धीरज मोहन राजेश गुप्ता अभिषेक गुप्ता प्रदीप बाल्मिक राजेश कोरी आदि लोग थे।
2021-11-19
