हरमोहन सिंह यादव के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित करते हुये एवं दीप प्रज्जवलित कर किया

शौर्य चक्र विभूषित स्व0 चौ0 हरमोहन सिंह यादव (पूर्व सांसद) के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में गोष्ठी का आयोजन माननीय राष्ट्रपति, भारत, श्री रामनाथ कोविन्द जी के मुख्य अतिथि एवं मा0 राज्यपाल,उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल तथा मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रुप में मा0 औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना की गौरवमयी उपस्थिति में चौधरी हरमोहन सिंह पैरा मेडिकल सांइस एण्ड नर्सिंग संस्थान, मेहरबान सिंह का पुरवा में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 राष्ट्रपति,भारत, श्री रामनाथ कोविन्द ने स्व0 चौधरी हरमोहन सिंह यादव के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित करते हुये एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुये मा0 राष्ट्रपति जी ने स्व0 चौधरी हरमोहन सिंह यादव के साथ बिताये हुये पलों को याद करते हुये कहा कि स्व0 श्री चौधरी हरमोहन सिंह यादव के सादगी व समाज के लिये किये गये उनके योगदान से मै शुरु से ही परिचित रहा हॅूं। स्व0 चौधरी हरमोहन सिंह यादव ने अपने जीवन में सुचिता व ईमानदारी के साथ कार्य किया। राज्यसभा में उनके साथ रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उनके व्यक्तित्व के साथ समाज के प्रति किये गये योगदान से मै अभिभूत हूॅ, इसीलिये इनकी जन्म शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होने के लिये आया हॅू। मा0राष्ट्रपति जी ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं का जाल जो उन्होंने फैलाया है उससे मै प्रभावित हूॅ क्योकि विकास का आधार शिक्षा ही होती है। शिक्षा से विकास विस्तारित होता है,व्यक्ति का व्यक्तित्व निखर कर सामने आता है। आजादी के बाद हमारे समक्ष अनेक चुनौतियां थी स्व0 चौधरी हरमोहन सिंह यादव जैसे व्यक्तित्व ने ही आगे बढकर इन चुनौतियों को स्वीकारा और देश के समक्ष आयी बाधाओं को दूर करने का प्रयास किया। उन्होंने अपनी ग्राम प्रधान से राज्यसभा की यात्रा पूरी की। अक्सर ट्रेन में यात्रा करते हुये वे अपने सहयात्रियों को अपना हमसफर कहते थे। उनके दिल में सभी के लिये सद्भावना और भाईचारा का भाव था यही भावना अगर हम अपना ले तो हमारे मन से जातिवाद जैसी संकीर्णता से हम ऊपर उठ जायेगे तो यह पृथ्वी हमे स्वर्ग के सामान दिखने लगेगी। उन्होंने कहा कि स्व0 चौधरी हरमोहन सिंह यादव अक्सर खेती किसानी की आवाज संसद में उठाते रहे। उन्होंने कहा कि स्व0 चौधरी हरमोहन सिंह यादव ने 1984 में साम्प्रदायिक सौहार्द का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया उनके दृढ व्यक्तित्व की एक विशेषता उस समय उभर कर सामने आयी जब उन्होंने उन्मादी भीड़ से बड़ी संख्या में लोगो के प्राणो की रक्षा की। इस क्रम में उन्होंने गणेश शंकर विद्यार्थी की परम्परा का निर्वाह किया। इस वीरतापूर्ण कार्य के लिये 1991 के तत्कालीन राष्ट्रपति जी ने शौर्य चक्र से उन्हे विभूषित किया। उन्होने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का विशिष्ट योगदान रहा है। कानपुर में भी कई महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थाये आई0आई0टी0, एन0एस0आई0 सहित तीन-तीन विश्व विद्यालय व मेडिकल कॉलेज है तथा अनेक शिक्षण संस्थाये 100वर्ष से अधिक समय से कार्य कर रही है। भारत के विकास यात्रा में शिक्षण संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और आगे भी रहेगी। उन्होने आजादी के अमृत महोत्सव का उल्लेख करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा दो वर्ष तक के लिये मनाया जाने वाला यह महोत्सव आजादी के संघर्ष में तमाम ऐसे बलिदान जो इतिहास में भूला दिये गये जैसे शिव वर्मा, जयदेव कपूर, अजीजनबाई जैसे व अन्य गुमनाम लोगो व स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी के योगदान में अपनी भूमिका अदा की ऐसे लोगो की जानकारी अधिक से अधिक लोगो को मिले। हरियाणा के एक आदर्श गांव की चर्चा करते हुये मा0 राष्ट्रपति ने कहा कि जिस तरह से उस गांव का विकास एक व्यक्ति ने किया उसी तरह से स्व0 चौधरी हरमोहन सिंह यादव ने मेहरबान सिंह का पुरवा को विकसित किया है तथा गांव से टाउनशिप के रुप में परिवर्तित कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमे मिलजुल कर देश के उन्नति में एक साथ योगदान करना चाहिये। उन्होंने कहा कि हम सभी राष्ट्र निर्माण में एक साथ योगदान करे यही स्व0 चौधरी हरमोहन सिंह यादव जी को सच्ची श्रद्वांजलि होगी।
मा0 राज्यपाल,उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने गोष्ठी में आये मा0 राष्ट्रपति जी का स्वागत करते हुये कहा कि कानपुर मा0 राष्ट्रपति महोदय जी की जन्म स्थली है और यहां से आपका विशेष लगाव है। उन्होंने कहा कि स्व0 चौ0 हरमोहन सिंह यादव की जन्म शताब्दी के अवसर पर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्वांजलि अर्पित करती हॅू। उन्होंने कहा कि स्व0चौधरी हरमोहन सिंह यादव ने ग्राम विकास व उनकी जनसेवा व किसानो के हितो की रक्षा में लगाव रहा है। चौधरी जी शिक्षा को बहुत महत्वपूर्ण मानते थे तथा कई शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना कर बालक बालिकाओं को शिक्षण को अवसर प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि हमारी युवापीढ़ी आज बौद्विकता के साथ तकनीकी क्षेत्र में भी अत्यंत समृद्व है। युवाओ को ऐसी शिक्षा देनी चाहिये जो उनमें चरित्र निर्माण के साथ शिक्षित करें। उन्होंने उनके राजनीतिक कार्यकाल के संबंध में प्रकाश डाला। उनका पूरा जीवन समाज सेवा का अनुपम उदाहरण रहा है। उनके कृतित्व व व्यक्तित्व युवापीढ़ी के लिये अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि विकास की गति तभी तेज होगी जब हम मिलजुल कर भाईचारे की भावना के साथ कार्य करेंगे और जाति और सम्प्रदाय से ऊपर उठकर हर व्यक्ति को बराबर मानते हुये समाज को मजबूत बनायेगे। उन्होंने मा0 राष्ट्रपति जी का अपना बहुमूल्य समय देने के लिये आभार व्यक्त किया।
इससे पूर्व मा0 राष्ट्रपति,भारत, श्री रामनाथ कोविन्द जी के कानपुर आगमन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, मा0राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल एवं मा औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना ने चकेरी हवाई अड्डे पर विधिवत ढंग से स्वागत किया।
इस अवसर पर मा0 औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना एवं मा0 सांसद चौधरी सुखराम सिंह यादव ने स्व0 चौ0हरमोहन सिंह यादव के द्वारा किये गये विकास कार्यो व शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्यो पर विस्तार से तथा प्रकाश डाला तथा श्री मोहित यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित मा0 राष्ट्रपति एवं मा0 राज्यपाल जी अन्य सभी गणमान्य लोगो का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मा0 राष्ट्रपति एवं मा0 राज्यपाल महोदया को साल भंेट कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्वप्निल वरुण, मा0 सांसद, विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
——————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *