भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के लिए ग्रीनपार्क पूरी तरह से तैयार हो गया है. जिस तरह का मौसम है, उसमें उम्मीद की जा रही है कि सुबह का सत्र तेज गेंदबाजों के लिए मुफीद हो सकता है. हालांकि, पिच से स्पिनर्स को मदद मिलने की बात कही जा रही है. लिहाजा दोनो ही टीमे तीन-तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकती हैं. इन सबके बीच, टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविण का खास फोकस कप्तान अजिंक्य रहाणे और उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा पर रहा. इनके अलावा अन्य बल्लेबाजों को भी द्रविण ने टिप्स दिए l
2021-11-24
