आज 24.11.2021 को सखी केंद्र के द्वारा 16 डेज ऑफ़ एक्टिविज्म की जबर्दस्त अभियान का स्पीक अप के नाम से आगाज किया गया। यह अभियान 10 दिसंबर तक लगातार चलेगा। आज सखी केंद्र कार्यालय में एक दिवसीय सेमिनार के बाद नेतृत्वकारी शक्तियों ने श्याम नगर सड़क पर जुलूस बना के नारे लगाए एवं श्रंखला बनाई और जबरदस्त तरीके से यह नारे लगाए थे कि अब हम महिलाओं पर हिंसा बर्दाश्त नहीं करेंगे ज्यादातर महिलाओं ने ऑरेंज कलर के कपड़े पहन रखे थे। सेमिनार में महिलाओं के ऊपर हो रही तरह-तरह की हिंसा को दूर करने के लिए चिंतन मनन किया गया और रणनीति तय की गई कि सभी लोग अपने अपने क्षेत्र में घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर हिंसा, समाज में , सड़क में होने वाली, हर तरह की हिंसा का विरोध करेंगे और हर घर में दस्तक देंगे अगर कहीं भी हिंसा हो रही है तो महिलाओं से कहेंगे कि आप बोला,े घर के अंदर घुटन में मत रहो हम आपकी मदद के लिए हैं। इस सेमिनार को नीलम चतुर्वेदी, प्राची त्रिपाठी, माया सिंह , माया कुरील, अर्चना पांडे प्रभावती आदि ने संबोधित किया।

2021-11-24
