कानपुर l अधिवक्ता
कल्याण संघर्ष समिति की बैठक में अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति द्वारा प्रदेश के 82 दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावो को स्वीकृत करते हुए रू 41000000(चार करोड़ दस लाख रुपया) जारी कर प्रत्येक के उत्तराधिकारियों के खातों में रु 5 -5 लाख भेजने के सम्बन्ध में हुई ।
बैठक में बोलते हुए संघर्ष समिति संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि संघर्ष समिति प्रदेश में लागू सभी अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओ का प्रचार-प्रसार करती है और सभी कल्याणकारी योजनाओं के फ़ार्मों का निशुल्क वितरण करने के साथ दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावो के फर्मो को भरवा कर उनकी निशुल्क पैरवी करती है और दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों/उत्तराधिकारियों को समय से पैसा मिल जाए के लिए प्रयासरत रहती है।
न्यासी समिति ने 31 मृत्यु दावों को जुलाई 21में स्वीकृत किया था सितंबर 2021 में कानपुर के शकील अख्तर व ब्रहमेंद्र मणि सहित प्रदेश के 38 दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों को स्वीकृत कर उनके परिजनों को रू 5-5 लाख रुपया भेजा था ।
न्यासी समिति द्वारा पुनः कानपुर के 4 दिवंगत अधिवक्ताओं अनिल कुमार तिवारी पुष्पेंद्र सिंह राजकुमार मिश्रा नवीन सिंह सहित प्रदेश के 82 दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों को स्वीकृत कर उनके परिजनों / उत्तराधिकारिओ के खाते में रू 5–5 लाख भेजा। इस प्रकार न्यासी समिति ने रू 41000000(चार करोड़ दस लाख रुपया) का वितरण किया । जिसके लिए संघर्ष समिति ने महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश सरकार जो कि अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति के अध्यक्ष हैं को आभार पत्र भेज धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही आग्रह किया कि अभी भी जो सैकड़ों दिवंगत अधिवक्ताओ के मृत्यु दावे निस्तारण हेतु लंबित है उनको भी अतिशीघ्र स्वीकृत कर दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को समय से पैसा वितरित कर उन्हें हो रहे आर्थिक संकट से निजात दिलाएं।बैठक में शिशिर मोहन शुक्ला मानवेंद्र जोशी संजीव कपूर अरविंद शर्मा अंकुर गोयल वीरेंद्र प्रजापति प्रणवीर सिंह दानिश कुरैशी आदि रहे।
2021-12-19
