अपराध व अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान में स्वाट टीम प्रभारी मंसूर अहमद को लगातार सफलताएं प्राप्त हो रही हैं

कानपुर। कानपुर आउटर पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध व अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान में स्वाट टीम प्रभारी मंसूर अहमद को लगातार सफलताएं प्राप्त हो रही हैं। इसी क्रम में स्वाट टीम और महाराजपुर पुलिस की संयुक्त टीम को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर हथियारों का जखीरा पकड़ा है। साथ ही साथ असलहे बनाने के उपकरण भी बरामद किये हैं।
गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में जनपद कानपुर नगर आउटर के क्षेत्राधिकारी सदर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम महोली मोड़ के पास से स्वाट टीम प्रभारी मंसूर अहमद ने महाराजपुर पुलिस की मदद से घेराबंदी करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से (8) देशी तमंचे 315 बोर (1) पौनियी 315 बोर (2) देशी तमंचे 12 बोर (1) अर्धनिर्मित देशी तमंचा 315 बोर (1) नाल 12 बोर व अवैध देशी तमंचा बनाने के उपकरण बरामद हुए है।गिरफ्तार अभियुक्त शिवम कुमार मिश्रा ग्राम उसरैना थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली का रहने वाला है। उसने पूछताछ में बताया कि विधानसभा चुनाव में अवैध शस्त्रों की मांग बढ़ जाने के कारण मैं और मेरा एक साथी जनपद उन्नाव में सही जगह चिन्हित कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री लगाकर असलाह बनाने व बेचने जा रहे थे। क्योंकि मेरा साथी इस काम को काफी समय से कर रहा है। उसी के पास उन्नाव से अवैध शस्त्रों की डिमांड आई थी। उसी डिमांड को पूरा करने के लिए हम लोग शस्त्रों को लेकर आये थे तथा अवैध शस्त्र फैक्ट्री लगाने के लिए उपकरण भी साथ लाये थे। ताकि हम लोग शस्त्र बनाकर जनपद उन्नाव में सप्लाई कर संके। क्यूंकि ऊंचाहार पुलिस हमारे काम के बारे में जान गई थी और हमारी तलाश कर रही थी। इसलिए हम उन्नाव में सही जगह चिन्हित कर रहे थे।क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ थाना महाराजपुर में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त से पूछताछ में स्वाट टीम को कुछ तथ्य मिले है, जिससे इस काम मे सम्मिलित अन्य लोग भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे। गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट टीम प्रभारी मंसूर अहमद, थानाध्यक्ष महाराजपुर सतीश राठौर, उ०नि० अजय कुमार गंगवार, हे० का० निजामुद्दीन, ब्रज पाल, देवी सिंह, प्रेमवीर सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *