पुत्र वधू के शव को एम्बुलेंस से वापस घर ला रहे ससुर की एंबुलेंस दुर्घटना में मृत्यु

उरई जालौन । जिला इटावा के थाना विठोली क्षेत्र के गांव कंधावली निवासी पूनम 28 वर्ष पत्नी सजींव राठौर का निर्मल अस्पताल झासीं में एक सप्ताह से इलाज चल रहा था। गुरुवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई।पूनम का शव लेकर रधांवली निवासी ससुर रमेश राठौर 55 वर्ष पुत्र रामनारायण राठौर,देवर सजेंश 28 वर्ष पुत्र रमेश राठोर, रिसतेदार पप्पू राठोर पुत्र रामदास निवासी जालौन, एंबुलेंस चालक चिरगांव झांसी निवासी नरेंद्र पुत्र धन सिहं गुरूवार रात प्राइवेट एंबुलेंस से घर लौट रहे थे। एंबुलेंस केलोर के पास पहुंची थी कि चालक को झपकी आ गई और एंबुलेंस खजूर के पेड़ से टकरा गई,जिससे चीख पुकार मच गई।शोरगुल सुन कैलोर, सुल्तानपुरा के ग्रामीण आ गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाल बीएल यादव पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए।कोतवाल ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।जहां डाक्टर ने रमेश राठोर 55 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। वही जयादा घायल सजेंश, पप्पू,व चालक नरेंद्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *