हमीरपुर के वायरल बेपर्दा वीडियो पर बोलीं साध्वी निरंजन ज्योति, ऐसा घिनौना कृत्य करने वाले बचेंगें नहीं
Sun, 08 May 2022
हमीरपुर जिला महिला अस्पताल में हुए विवाद के बाद वायरल हुए लेबर रूम के बेपर्दा वीडियो व सीएमएस द्वारा रुपए के बंटवारे को लेकर वायरल हुए वीडियो पर साध्वी निरंजन ज्योति उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वित्रण एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री भारत सरकार ने भी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ऐसा घिनौना कृत्य करने वाले बचेंगें नही। रविवार को जिला अस्पताल एक कार्यक्रम में पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री ने इस संबंध में जिलाधिकारी से जानकारी ली और इसमें लेट लतीफी न होने की बात कही।

केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में जिलाधिकारी से विस्तार से जानकारी ली। जिस पर डीएम ने बताया कि मामले की मजिस्ट्रेटी जांच चल रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने जिलाधिकारी से कहा कि महिला अस्पताल के भ्रष्टाचार की जिस तरह से पोल खुल रही है। उससे लगता है कि कहीं न कहीं प्रशासन का ढीला रवैया रहा है। जिसके चलते इस तरह से गरीब जनता का शोषण हुआ और विवाद के बाद यह सब चीजें खुलकर सामने आ रही हैं। एडी स्वास्थ्य के साथ साथ डीएम, सीएमओ व सीएमएस महिला समेत पांच जांच टीमें इस मामले में लगी हुई हैं।

सीएमओ बोले आज हो सकती है दोषियों पर कार्रवाई

जिला महिला अस्पताल की सीएमएस समेत दोनो डाक्टरों के स्थानांतरण की दिनभर चर्चा रही। जिसमें इनके कानपुर, फतेहपुर व बुलंदशहर स्थानांतरण होने की चर्चाएं रहीं। वहीं सीएमओ डा. एके रावत ने बताया कि रविवार का दिन होने के कारण कार्रवाई संबंधी किसी भी प्रकार की न तो मेल आई है और न ही कोई मैसेज मिला है। उन्होंने बताया कि सोमवार को कार्रवाई होने की संभावना है। सीएमओ के द्वारा भी अपनी जांच में सीएमएस महिला समेत दोनो डाक्टरों के तबादले के लिए लिखा गया है।

ट्रक खराब होने से बेतवा पुल पर लगा जाम, केंद्रीय मंत्री भी फंसीं

बेतवा पुल पर रविवार की शाम को वाहनों का लंबा जाम लग गया, जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं इस जाम में केंद्रीय मंत्री भी फंस गई। सूचना पर पहुंची यातायात व कोतवाली पुलिस ने तत्काल जाम खुलवाया। रविवार की शाम अचानक कानपुर सागर हाईवे पर ट्रक में अचानक से आई खराबी के कारण जाम लगना शुरू हो गया। जाम लगने से सैकड़ों वाहन फंस गए। आलम यह हो गया कि बेतवा पुल भी वाहनों से भर गया और लोगों को निकलने में परेशानी होने लगी। वाहनों की लंबी कतारें देख लोग पैदल चलने को मजबूर हो गए। वहीं, महोबा की ओर से आ रहीं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी इस जाम में फंस गईं। सूचना पर यातायात प्रभारी संजय मिश्रा व कोतवाली के एसआइ मनोज पांडेय मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया। करीब आधे घंटे तक यह जाम कानपुर सागर हाईवे पर लगा रहा। जाम राठ तिराहे से लेकर लक्ष्मीबाई चौराहे तक लगा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *