कानपुर में पुलिस पर हमला, दारोगा-सिपाही घायल और एंटी रोमियो स्क्वायड से भी मारपीट
Sun, 08 May 2022
कानपुर के पालिका स्टेडियम में सुबह प्रैक्टिस कर रहे युवकों में आपस में कहासुनी और हाथापाई की सूचना पर पहुंची कर्नलगंज थाना पुलिस टीम पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने पहुंची एंटी स्क्वायड टीम से भी मारपीट की। पुलिस टीम पर हुए हमले में चौकी इंचार्ज और सिपाही घायल हुए हैं। पुलिस ने दो युवकों पकड़कर 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

दर्शन पुरवा निवासी विकास कुमार गुप्ता के मुताबिक वह रोजाना सुबह दौड़ का अभ्यास करने पालिका स्टेडियम जाते हैं। रविवार सुबह भी वह पालिका स्टेडियम में थे। इस दौरान पुरानी रंजिश को लेकर शिवम उर्फ बग्गा से उसकी कहासुनी हो गई। कुछ देर में शिवम ने अपने करीब 15-20 साथी भी स्टेडियम में बुला लिये। शिवम और उसके साथियों ने मिलकर उसे पीटना शुरू कर दिया। वहां मौजूद एंटी रोमियो स्क्वायड के सादी वर्दी में घूम रहे पुलिस कर्मियों ने रोकने की कोशिश की लेकिन हमलावरों ने उनपर भी हमला कर दिया। एंटी रोमियो स्क्वायड की सूचना पर ईदगाह चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

रोकने का प्रयास करने पर हमला वरों ने पुलिस टीम से भी मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह और सिपाही राहुल घायल हुए हैं। दोनों घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मौके से शिवम उर्फ बग्गा और यशराज सिंह को हिरासत में लिया है। पुलिस ने सिपाही पंकज रविंद्र और महिला सिपाही अर्पिता समेत पांच पुलिस कर्मियों का मेडिकल कराया गया है। वहीं पुलिस ने 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *